WhatsApp New Update यूजर्स के लिए आ गई है बड़ी खुशखबरी! अब आपको किसी से चैट करने के लिए उसका फोन नंबर सेव करने की कोई जरूरत नहीं है। Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतरीन बनाने के लिए एक नया धमाकेदार फीचर पेश किया है। अब WhatsApp यूजर्स किसी भी लिंक किए गए डिवाइस से कॉन्टैक्ट सेव और मैनेज कर सकेंगे।
अब WhatsApp Web पर भी जोड़ सकेंगे कॉन्टैक्ट्स!
पहले आपको किसी से चैट करने के लिए फोन नंबर अपने प्राइमरी डिवाइस में सेव करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा। WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर की घोषणा करते हुए बताया कि यूजर्स अब WhatsApp Web और अन्य लिंक्ड डिवाइस पर भी कॉन्टैक्ट्स जोड़ सकेंगे। यानी काम अब और भी आसान हो गया है!
लॉक स्क्रीन से कॉल और मैसेज: Gemini AI में आया धमाकेदार फीचर!
फोन नंबर सेव करने की झंझट खत्म!
नया फीचर आने के बाद अगर आप किसी से चैट करना चाहते हैं, तो आपको उसका फोन नंबर सेव करने की जरूरत नहीं होगी। बस सीधा WhatsApp पर नंबर डालिए और चैट कीजिए। ये फीचर उन यूजर्स के लिए शानदार साबित होगा जो अपना फोन दूसरों के साथ शेयर करते हैं या जिनके पास एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट हैं।
यूजरनेम के साथ आएगा प्राइवेसी का जबरदस्त फीचर
WhatsApp ने बताया है कि जल्द ही आप यूजरनेम के आधार पर भी कॉन्टैक्ट को मैनेज और सेव कर सकेंगे। यह फीचर आपकी प्राइवेसी को और भी बेहतर बनाएगा। अब हर बार किसी को मैसेज करते वक्त अपना फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
WhatsApp New Update और भी धमाकेदार फीचर्स आने वाले हैं!
WhatsApp ने इशारा दिया है कि यह तो बस शुरुआत है। आगे और भी नए फीचर्स का धमाका होने वाला है, जो आपके WhatsApp इस्तेमाल करने के तरीके को पूरी तरह बदल कर रख देगा!