WhatsApp Chat Transfer : नया फोन खरीदने का मजा तभी पूरा होता है जब पुरानी चैट्स भी आपके नए फोन में सुरक्षित आ जाएं। WhatsApp मैसेंजर तो वैसे भी हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। अगर आप अपने नए फोन में पुरानी WhatsApp चैट्स को बिना कोई झंझट के ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो हम आपको सबसे आसान तरीका बताएंगे!
पुराने फोन से नए फोन में WhatsApp Chat Transfer कैसे करें?
- सबसे पहले अपने पुराने फोन में WhatsApp ओपन करें।
- स्क्रीन के दाईं ओर ऊपर की तरफ तीन डॉट्स पर टैप करें और Settings में जाएं।
- Chats पर टैप करें, फिर नीचे की तरफ जाएं और Transfer chats का ऑप्शन चुनें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा, “Transfer chat history to Android phone”। यहां Start पर क्लिक करें।
- अब अपने नए फोन में WhatsApp डाउनलोड करें और उसी फोन नंबर से रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद नए फोन में आपको Transfer chat history from old phone का ऑप्शन मिलेगा। वहां Start पर टैप करें।
- आपके सामने एक QR कोड आएगा, जिसे आपको पुराने फोन के स्कैनर से स्कैन करना है।
बस, इतना करते ही आपकी सारी पुरानी WhatsApp चैट्स नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगी।
BSNL का धाकड़ प्लान: 666 रुपये में 3.5 महीने तक की टेंशन फ्री सर्विस!
नए फोन में बिना टेंशन के WhatsApp चैट्स पाएं!
अब जब भी आप नया फोन लें, तो WhatsApp चैट ट्रांसफर की कोई चिंता नहीं होगी। कुछ मिनटों के अंदर आप अपनी सभी पुरानी चैट्स नए फोन में आसानी से देख सकते हैं। अब आप अपने नए फोन का मजा बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं!