सीमा हैदर और सचिन का वायरल वीडियो: “कांटा लगा पर सचिन का अजीब डांस!”

Viral Video Of Seema Haider And Sachin : सीमा हैदर और सचिन मीणा सोशल मीडिया की सनसनी बन चुके हैं। अब लगता है, इनका मकसद सिर्फ वायरल होना है, और हर बार ये कुछ नया लेकर आते हैं जो इंटरनेट पर छा जाता है। इस बार सचिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘कांटा लगा’ गाने पर कुछ ऐसा करते दिखे, जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं।

सोमी अली का धमाकेदार जवाब: “लॉरेंस बिश्नोई का स्क्रू ढीला है!”

चाऊमीन खाती सीमा, अजीब डांस करता सचिन

वीडियो में सीमा हैदर चुपचाप कैमरे के सामने बैठी चाऊमीन खा रही हैं, वहीं पास में उनकी जेठानी भी दिख रही हैं। इसी बीच सचिन मीणा अचानक पीछे से आते हैं और खुद ही ‘कांटा लगा’ गाना शुरू कर देते हैं। मजेदार बात ये है कि सचिन लड़कियों के अंदाज में डांस करने लगते हैं, जिससे वीडियो और भी मनोरंजक हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Seema Sachin (@seema____sachin10)

“लोगों की प्रतिक्रियाएं चौंकाने वाली हैं!”

जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा, “ये बच्चा मेरे गांव का है, मैं माफी मांगता हूं।” तो वहीं दूसरे ने कहा, “मुझे लगा मम्मी बेटे को खाने बुला रही है।” एक और यूजर ने मजाक में कहा, “लप्पू सा सचिन की एंट्री!” इस वीडियो पर नफरत और हंसी-मजाक दोनों के ही कमेंट्स की भरमार है, लेकिन सचिन ने अब तक किसी बात का कोई जवाब नहीं दिया है।

आखिर क्यों हैं ये जोड़ी हमेशा चर्चा में?

सीमा और सचिन के वीडियोज पर लोगों की नजरें टिकी रहती हैं। चाहे वह सीमा का पाकिस्तान से आना हो या फिर उनके रिश्ते को लेकर चर्चा, हर बार ये जोड़ी कुछ न कुछ ऐसा कर ही देती है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है।

Leave a Comment