Veira ने भारत में Croma के लिए लॉन्च किए Tizen OS Smart TV, जानें क्या है खास!

Veira ने भारतीय बाजार में Croma के लिए नए Tizen OS Smart TV लॉन्च किए हैं। इन स्मार्ट टीवी में आपको मिलते हैं बेजल-लेस डिज़ाइन, Dolby Audio और सैकड़ों ऐप्स का एक्सेस। ये टीवी 43-इंच से 55-इंच तक के Ultra HD साइज में उपलब्ध हैं, जो आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी और प्रीमियम एंटरटेनमेंट का अनुभव देने के लिए तैयार हैं।

सैमसंग के साथ नई साझेदारी

Veira का कहना है कि ये स्मार्ट टीवी Samsung के Tizen OS पर चलते हैं, जिससे आपको एक प्रीमियम टीवी अनुभव मिलता है। यह साझेदारी Croma और Samsung के बीच के रिश्तों को और मजबूत करती है।

HP ने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किए Victus स्पेशल एडिशन लैपटॉप्स! जानिए गेमिंग में कितने धांसू हैं ये

 

Tizen OS Smart TV फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले 43-55 इंच Ultra HD (3840×2160 पिक्सल)
डिज़ाइन बेजल-लेस, A+ ग्रेड पैनल
ऑडियो डॉल्बी ऑडियो, डुअल 20W स्पीकर
ब्राइटनेस 300 nits
प्रोसेसर क्वाड-कोर
रैम और स्टोरेज 1.5GB RAM, 8GB स्टोरेज
कनेक्टिविटी डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, I/O पोर्ट्स
HDR सपोर्ट HDR 10+, HLG
रिमोट कंट्रोल ब्लूटूथ, मल्टी-व्यू हॉट कीज, डायरेक्ट एक्सेस बटन

बिना सब्सक्रिप्शन के 100+ चैनल्स का एक्सेस!

इन टीवी में Samsung TV Plus का फीचर मिलता है, जिससे आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के 100 से ज्यादा लाइव और ऑन-डिमांड चैनल्स का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही, बिल्ट-इन Bixby वॉयस असिस्टेंट की मदद से आप आसानी से टीवी को वॉयस कमांड्स से कंट्रोल कर सकते हैं।

Leave a Comment