Sara Gurpal Casting Couch By Director : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने हाल ही में इंडस्ट्री के डार्क साइड पर बड़ा खुलासा किया है। ‘बिग बॉस 14’ की एक्स कंटेस्टेंट सारा ने बताया कि उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल होने के बावजूद वह इज्जत नहीं मिली जिसकी वह हकदार हैं। साथ ही उन्होंने कास्टिंग काउच के भयावह अनुभव को भी साझा किया, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
“18 साल की उम्र में मिला गंदा प्रपोजल”
सारा गुरपाल ने इंटरव्यू में बताया कि जब वह सिर्फ 18 साल की थीं, तो एक 47 साल के डायरेक्टर ने उन्हें होटल रूम में बुलाया था। सारा ने कहा, “वह डायरेक्टर मुझे अपनी फिल्म में कास्ट कर रहा था, लेकिन जब उसने मुझे रात 8:30 बजे होटल के कमरे में बुलाया, तो मैंने तुरंत इंकार कर दिया और उसकी फिल्म भी ठुकरा दी।”
View this post on Instagram
“पंजाबी इंडस्ट्री में नहीं मिलता इज्जत”
सारा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की आलोचना करते हुए कहा कि यहां हीरोइनों के साथ बहुत खराब व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा, “मुंबई में मुझे एक्ट्रेस के तौर पर इज्जत मिली, लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में चीजें बिल्कुल अलग हैं। यहां नई लड़कियों से कंप्रोमाइज करने की उम्मीद की जाती है।”
सलमान खान की धमकियों के बीच पहली झलक: बिग बॉस 18 में धमाकेदार वापसी!
“सेम एक्टर्स को मिलते हैं मौके”
सारा ने आगे कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री में यंग टैलेंट को मौका नहीं मिलता है। उन्होंने कहा, “यहां कुछ ग्रुप्स बने हुए हैं जो बार-बार एक ही एक्टर्स के साथ काम करते हैं, जिससे नए कलाकारों को मौका नहीं मिल पाता।”
सारा गुरपाल का बड़ा कदम
सारा गुरपाल ने न सिर्फ उस डायरेक्टर को ब्लॉक किया, बल्कि उनकी फिल्म को भी ठुकरा दिया। उन्होंने साफ कह दिया कि वह इस तरह के समझौते कभी नहीं करेंगी। उनके इस साहसिक कदम ने कास्टिंग काउच का शिकार हो रहीं कई महिलाओं को एक नई उम्मीद दी है।