दुनिया की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार! Rimac ने लॉन्च की नई हायपरकार Nevera R, 0-100 kmph की स्पीड महज 1.81 सेकेंड में

क्रोएशिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Rimac ने इलेक्ट्रिक हायपरकार्स की दुनिया में एक और धमाका किया है। कंपनी ने अपनी नई हायपरकार Nevera R को पेश किया है, जिसे दुनिया की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बताया जा रहा है।

क्या है Nevera R की खासियत?

नई Nevera R सिर्फ 1.81 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह कार Rimac की पिछली Nevera मॉडल से भी ज़्यादा पावरफुल है। Nevera R का कुल आउटपुट 2,107 hp का है, जो कि पिछले मॉडल से 193 hp अधिक है।

इसका नया चेसिस, बेहतर एयरोडायनैमिक्स, अधिक डाउनफोर्स और बढ़ी हुई ग्रिप इसे और भी पावरफुल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक हायपरकार की टॉप स्पीड 412 kmph है।

फीचर डिटेल
0-100 kmph 1.81 सेकेंड
0-200 kmph 4.38 सेकेंड
0-300 kmph 8.66 सेकेंड
टॉप स्पीड 412 kmph
टोटल पावर 2,107 hp
बैटरी 108 kWh LFP सेल्स
चार्जिंग सपोर्ट 500 kW तक
ब्रेक नई कार्बन-सेरेमिक EVO2 ब्रेक
प्राइस लगभग 25 लाख डॉलर (लगभग 21 करोड़ रुपये)
मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स 40

कितनी यूनिट्स होंगी उपलब्ध?

Rimac ने Nevera R की केवल 40 यूनिट्स बनाने की योजना बनाई है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस कार का प्राइस लगभग 25 लाख डॉलर यानी लगभग 21 करोड़ रुपये रखा गया है।

एयरोडायनैमिक्स और डाउनफोर्स

Nevera R में Rimac ने बड़ा कार्बन फाइबर रियर विंग जोड़ा है, जिससे इसकी एयरडायनैमिक एफिशिएंसी 10% और डाउनफोर्स 15% तक बढ़ जाती है।

इस कार में कम्फर्टेबल से लेकर ट्रैक तक कई ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

क्या Nevera R दुनिया की सबसे तेज़ और पावरफुल इलेक्ट्रिक कार बनने जा रही है? Rimac के इस नए हायपरकार के लॉन्च ने EV की दुनिया में तहलका मचा दिया है!

Apple iPhone 16 सीरीज के लॉन्च से पहले लीक, कीमत और नए कलर्स ने मचाई सनसनी!

Leave a Comment