बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme Narzo N61 अगले सप्ताह भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए की जाएगी। कंपनी ने Narzo N61 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है, जिसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट शामिल है।
Realme ने अपनी वेबसाइट पर Narzo N61 के लिए एक लैंडिंग पेज बनाया है, जिसमें इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का टीजर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Rainwater Smart Touch फीचर होगा, जिससे इसे गीले हाथों से भी इस्तेमाल करना आसान होगा। यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है और 29 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।
Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro+ 5G भी जल्द ही देश में लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने Realme 13 Pro 5G के डिजाइन और कैमरा सिस्टम का भी खुलासा किया है। इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया टेलीकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3988 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस लिस्टिंग में इसके स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं दी गई है। इसे FCC पर भी देखा गया था, जिससे इसके डुअल-सिम होने का संकेत मिला था।
कंपनी ने बताया है कि उसके आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन Museum of Fine Arts, Boston (MFA) के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा और चार वेरिएंट्स – 8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB, 12 GB + 256 GB और 12 GB + 512 GB में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर भी देखा गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 2 हो सकता है। कंपनी की ओर से शेयर की गई इमेजेज से इसके रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा आइलैंड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ दिख रहा है।
हाल ही में Realme ने GT 6T को नए Miracle Purple कलर में उपलब्ध कराया था, जिसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7+ Gen 3 है। अब देखना यह है कि Narzo N61 और Realme 13 Pro सीरीज क्या खास लेकर आते हैं।
Realme के फैंस के लिए यह काफी एक्साइटिंग समय है, क्योंकि कंपनी लगातार नए और आकर्षक स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है। Narzo N61 का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का है, और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ने पहले ही इसे लेकर काफी उत्सुकता बढ़ा दी है।