Oppo Find X8 Pro में नया क्विक लॉन्च बटन, फोटोग्राफी होगी और आसान!

चीनी टेक दिग्गज Oppo 24 अक्टूबर को अपना बहुप्रतीक्षित Oppo Find X8 Pro सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज के तहत सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है Find X8 Pro, जिसे लेकर खुद कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर लियू जुओहू (पीट लाउ) ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं।

Oppo Find X8 Pro कैमरा डिजाइन में हुआ बड़ा बदलाव

लियू जुओहू ने बताया कि Oppo Find X8 Pro को खासतौर पर यूजर्स के कैमरा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब फोन की लॉक स्क्रीन पर गैरजरूरी कैमरा आइकन्स को हटा दिया गया है, जिससे यूजर्स को फोटो क्लिक करने के लिए केवल फिजिकल शटर बटन दबाना होगा।

Infinix का धमाका: आ रहा है नया लैपटॉप Inbook Air Pro+ और फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix Zero Flip , जानें क्या है खास!

 

स्लिम और लाइटवेट डिजाइन

Oppo ने इस फोन को हल्का और पतला बनाया है, ताकि यूजर्स को भारी-भरकम फ्लैगशिप फोन के स्टीरियोटाइप से छुटकारा मिल सके। कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन स्लिम डिजाइन के बावजूद शानदार फोटोग्राफी का अनुभव देगा।

iPhone जैसा होगा शटर बटन, लेकिन होगा अलग

Oppo के प्रोडक्ट मैनेजर झोउ यिबाओ ने एक और खासियत का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि Oppo Find X8 Pro में क्विक लॉन्च बटन को फोन के दाईं ओर कोने में प्लेस किया गया है, जो कि iPhone 16 के कैमरा कंट्रोल बटन जैसा दिखेगा। लेकिन इसमें बड़ा अंतर ये है कि Oppo का बटन कैपेसिटिव होगा, जिसमें लीनियर वाइब्रेशन मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा।

तीन बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया शटर बटन

झोउ ने बताया कि इस बटन को डिजाइन करते वक्त तीन चीजों पर खास फोकस किया गया है –

  1. यूजर्स की जरूरत – बटन को पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
  2. सादगी – कैमरा को तुरंत ऑन करने के लिए बटन को सरल और तेज बनाया गया है।
  3. डिजाइन – बटन फोन के लुक को खराब किए बिना उसमें फिट बैठता है, जिससे यह डिवाइस के बैलेंस को बनाए रखता है।

Leave a Comment