UPI Scam से रहें सतर्क, दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी

आजकल ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा जितनी तेजी से बढ़ी है, उतनी ही तेजी से UPI Scam भी बढ़ रहे हैं। सरकारी एजेंसियां और दिल्ली पुलिस लगातार लोगों को इन घोटालों से बचने के लिए आगाह कर रही हैं। ऑनलाइन पेमेंट्स में सुरक्षा से संबंधित ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी हो सकती है।

14 अरब UPI ट्रांजैक्शन्स और बढ़ते साइबर स्कैम्स

2024 की पहली छमाही में दिल्ली में 25,000 से ज्यादा UPI स्कैम की शिकायतें दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लोग स्कैमर्स के नकली पेमेंट स्क्रीनशॉट्स और QR कोड्स जैसी ट्रिक्स का शिकार हो रहे हैं। इन घोटालों में आपकी मेहनत की कमाई मिनटों में गायब हो सकती है।

नकली UPI QR कोड से रहें सावधान

स्कैमर्स पीड़ितों को नकली QR कोड भेजकर उन्हें फर्जी वेबसाइट्स या ऐप्स पर भेजते हैं, जहां से उनकी फाइनेंशियल जानकारी चुरा ली जाती है। इस ट्रिक से बचने के लिए हमेशा वैरिफाइड QR कोड्स का ही इस्तेमाल करें।

स्क्रीन मॉनिटरिंग ऐप्स: आपकी हर एक्टिविटी पर नजर

कुछ खतरनाक ऐप्स आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर होने वाली हर एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्कैमर्स इस डाटा का इस्तेमाल आपकी फाइनेंशियल जानकारी और OTP चुराने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में कभी भी अनजान या संदिग्ध ऐप्स को डिवाइस में इंस्टॉल न करें।

ITR-V Acknowledgment फॉर्म डाउनलोड करना है? जानिए सबसे आसान तरीका

 

“फ्रेंड इन नीड” स्कैम से बचें

इस स्कैम में स्कैमर्स खुद को आपका कोई करीबी दोस्त या रिश्तेदार बताते हैं और इमरजेंसी के नाम पर तुरंत पैसे मांगते हैं। इससे बचने के लिए पहले व्यक्ति की पहचान की पुष्टि करें और उसके बाद ही किसी तरह की मदद करें।

UPI Scam नकली पेमेंट स्क्रीनशॉट का खेल

इसमें स्कैमर्स नकली ट्रांजैक्शन स्क्रीनशॉट भेजकर आपको धोखा देते हैं कि उन्होंने आपको पैसे भेजे हैं और आपसे पैसे वापस मांगते हैं। इस झांसे से बचने के लिए हमेशा ट्रांजैक्शन को खुद UPI ऐप से वैरिफाई करें।

दिल्ली पुलिस की हिदायत: सतर्क रहें और सुरक्षित रहें

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे UPI पेमेंट्स करते वक्त विशेष सावधानी बरतें। QR कोड स्कैन करने से पहले मर्चेंट का नाम ध्यान से चेक करें और किसी भी तरह का पिन या OTP किसी के साथ शेयर न करें।

Leave a Comment