Hum Awards Mahira Khan Trolled For Dancing: हाल ही में लंदन में आयोजित हम अवॉर्ड्स में पाकिस्तानी स्टार माहिरा खान ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा, लेकिन यह जलवा इंटरनेट यूजर्स को कुछ खास नहीं भाया।
हमसफर के टाइटल ट्रैक पर डांस और शुरू हो गई ट्रोलिंग!
माहिरा खान ने अवॉर्ड्स के दौरान अपने फेमस शो ‘हमसफर’ के टाइटल ट्रैक पर डांस किया, और लाइव ऑडियंस ने जमकर उनका समर्थन भी किया। माहिरा ने खूबसूरत फुलस्लीव अनारकली पहनकर मंच पर कदम रखा, लेकिन वीडियो वायरल होते ही ट्रोल्स ने निशाने पर ले लिया। लोगों ने उनके डांस मूव्स को ‘बेवकूफी भरा’ कहा और एक्सप्रेशन्स को लेकर भी खूब खरी-खोटी सुनाई।
दिल्ली मेट्रो में फिर वायरल हुआ वीडियो: लड़की का धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका!
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जहां एक यूजर ने लिखा, “निराशाजनक प्रदर्शन! गाना और एक्सप्रेशन का कोई तालमेल नहीं।” कईयों ने माहिरा के एक्सप्रेशन्स और डांस स्टेप्स को गाने के मूड के मुताबिक अजीब बताया।
माहिरा का पॉपुलर शो ‘हमसफर’ का जिक्र
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ‘हमसफर’ माहिरा के करियर का सबसे चर्चित शो रहा है। इस शो में उनके साथ फवाद खान थे और दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। शो की कहानी एक ऐसे कपल की थी, जिन्हें जबरन शादी के बंधन में बांधा गया था, और धीरे-धीरे नफरत से सुलह तक का सफर उन्होंने तय किया।
माहिरा का डांस अब चर्चा का केंद्र
हालांकि, माहिरा का डांस अब ट्रोल्स के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है। फैंस को उनका यह अंदाज़ बिलकुल भी पसंद नहीं आया और माहिरा को एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।
View this post on Instagram