Apple iPad की असेंबलिंग अब भारत में! Foxconn करने जा रही है बड़ा धमाका

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने का बड़ा प्लान बनाया है। खबर है कि जल्द ही Foxconn देश में iPad की असेंबलिंग शुरू करने वाली है। यह कदम iPhone की असेंबलिंग के बाद देश में Apple की दूसरी बड़ी मैन्युफैक्चरिंग योजना होगी।

Foxconn का बड़ा प्लान: Apple iPad की असेंबलिंग

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Foxconn ने अपनी फैक्टरी में Apple  iPad की असेंबलिंग शुरू करने पर विचार कर रही है। एक सूत्र ने बताया, “Foxconn का मैन्युफैक्चरिंग दोगुना करने का टारगेट है। इसमें iPhone, iPad और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।”

PLI स्कीम से मिलेगा बड़ा फायदा

देश की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम से Foxconn को काफी लाभ हो सकता है। Apple की योजना चीन के बाहर अपनी मैन्युफैक्चरिंग का कुछ हिस्सा शिफ्ट करने की है। इससे पहले कंपनी ने वियतनाम में iPad की असेंबलिंग शुरू की थी।

AirPods की मैन्युफैक्चरिंग भी जल्द

Foxconn की योजना केवल iPad तक सीमित नहीं है। अगले वर्ष की शुरुआत में Apple ने AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी भी की है। खबर है कि कंपनी ने Jabil के साथ वायरलेस चार्जिंग केस के लिए पुणे में मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल शुरू किया है। Apple इसी तरह का एक एग्रीमेंट Foxconn के साथ भी करने पर विचार कर रही है।

iPhone 16 सीरीज का भी इंतजार

Apple की नई iPhone सीरीज भी जल्द लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में टेटाप्रिज्म 5x जूम लेंस दिया जा सकता है, जो पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 Pro Max में इस्तेमाल किया गया था।

टेबल: Foxconn के प्रोडक्ट्स के स्पेसिफिकेशंस

प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशंस
iPad – iPad की असेंबलिंग की तैयारी में
iPhone – तमिलनाडु में iPhone 15 सीरीज की असेंबलिंग
AirPods – वायरलेस चार्जिंग केस के लिए Jabil के साथ ट्रायल

 

इस नए कदम से साफ है कि Foxconn और Apple भारतीय बाजार को गंभीरता से ले रहे हैं और आने वाले समय में और भी बड़े प्रोडक्ट्स भारत में बन सकते हैं। Apple के फैंस के लिए यह एक शानदार खबर है।

Xiaomi Mix Flip के लॉन्च के साथ मचाया धमाल! जानें इसके जबरदस्त फीचर्स

Leave a Comment