पानीपुरी वाले की कमाई देख GST विभाग के उड़े होश! क्या अब गली के ठेले पर भी लगेगा टैक्स?

पानीपुरी वाले की कमाई देख GST विभाग के उड़े होश! :  तमिलनाडु में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक साधारण से पानीपुरी विक्रेता को GST विभाग ने समन भेज दिया। क्यों? क्योंकि उसकी कमाई 40 लाख रुपये से ज्यादा हो गई! अब भला कौन सोचता था कि गली के कोने पर खड़े इस भैया की कमाई इतनी होगी कि सरकार को भी नोटिस देना पड़ेगा।

डिजिटल भुगतान बना सिरदर्द

लगता है हमारे पानीपुरी वाले भैया ने भी डिजिटल इंडिया का पूरा फायदा उठाया। ऑनलाइन पेमेंट्स के चक्कर में उनकी कमाई का हिसाब-किताब सीधा GST विभाग तक पहुंच गया। अब बेचारे को 17 दिसंबर 2024 को मिले नोटिस के बाद अपने पिछले तीन साल के सारे कागजात लेकर विभाग के सामने हाजिर होना पड़ेगा। सोचो, कितना मजेदार होगा जब वो अपने छोटे से ठेले के हिसाब-किताब की चौपड़ी लेकर बड़े-बड़े अफसरों के सामने खड़े होंगे!

“उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादलों की नई नीति से बड़ा बदलाव, जानें कैसे बदलेंगे आपके स्कूल!”

 

क्या अब हर गली-मोहल्ले में लगेगा GST?

ये खबर सुनकर तो लगता है अब हर नुक्कड़ के चाय वाले और समोसे वाले को भी अपना GST नंबर लेना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर हैरान हैं कि क्या अब छोटे-छोटे व्यापारियों को भी इतने बड़े कानूनों का सामना करना पड़ेगा? कुछ लोगों का कहना है कि इसमें तो उनकी लागत भी शामिल होगी, फिर भला इतनी कमाई कैसे हो सकती है?

आखिर कितना कमाता है एक पानीपुरी वाला?

कुछ लोगों का अनुमान है कि शायद ये भैया साल में 60 लाख तक कमा लेते होंगे। पर ध्यान रहे, इसमें से आधी रकम तो कैश में आती होगी जो शायद हिसाब में न आए। फिर भी, अगर ये सच है तो लगता है हमें अपना करियर बदलकर पानीपुरी बेचने पर विचार करना चाहिए!

क्या होगा अब?

अब देखना ये है कि हमारे पानीपुरी वाले भैया इस परेशानी से कैसे निकलते हैं। क्या वो अपने हिसाब-किताब साफ कर पाएंगे या फिर उन्हें भी बड़े व्यापारियों की तरह टैक्स के जाल में फंसना पड़ेगा? जो भी हो, एक बात तो तय है – अब शायद हमारी प्यारी पानीपुरी के दाम में भी बढ़ोतरी हो सकती है। तैयार रहिए, कहीं ऐसा न हो कि अगली बार जब आप पानीपुरी खाने जाएं तो विक्रेता आपसे GST बिल मांगने लगे!

Leave a Comment