आजकल इंटरनेट पर फोटो के साथ छेड़छाड़ इतनी आसान हो गई है कि किसी भी तस्वीर को बदलकर फेक न्यूज़ फैलाई जा सकती है। लेकिन WhatsApp अब अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है, जिससे कोई भी इमेज आसानी से क्रॉस-चेक की जा सकेगी। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स यह पता लगा पाएंगे कि तस्वीर असली है या उसमें किसी तरह की छेड़छाड़ हुई है।
Table of Contents
Toggleकैसे करेगा ये नया फीचर काम?
WhatsApp का यह नया फीचर दरअसल ‘रीवर्स इमेज लुकअप’ के रूप में काम करेगा। जब कोई यूजर किसी इमेज को रिसीव करेगा, तो वह इसे इंटरनेट पर चेक कर सकेगा। इस फीचर से यूजर यह देख सकेगा कि तस्वीर का असली सोर्स क्या है और क्या यह तस्वीर कहीं और भी उपलब्ध है। इससे किसी भी तस्वीर की सच्चाई परखना आसान हो जाएगा और फेक न्यूज़ फैलने से भी बचाव होगा।
iQOO Neo 10 और Neo 10 Pro: किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स जल्द बाजार में मचाएंगे धमाल!
कब और कैसे मिलेगा ये फीचर?
फिलहाल यह फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Android बीटा वर्जन 2.24.23.13 पर जोड़ा गया है। इसके लिए यूजर को वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में जाकर, चैट में प्राप्त हुई फोटो को डाउनलोड करने के बाद तीन डॉट वाले मेन्यू पर जाकर “Search on web” के ऑप्शन का उपयोग करना होगा।
Google की मदद से होगा रीवर्स इमेज सर्च
इस फीचर का आधार Google का रीवर्स इमेज सर्च है। जब कोई यूजर वॉट्सऐप से किसी इमेज को Google पर सर्च करता है, तो वॉट्सऐप उस इमेज का कोई एक्सेस अपने पास नहीं रखता है। यानी यूजर्स की प्राइवेसी को भी पूरी सुरक्षा मिलेगी।
जल्द सभी के लिए होगा उपलब्ध
फिलहाल यह फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए ही है, लेकिन उम्मीद है कि WhatsApp इसे जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर देगा।