Site icon raajshekhar.com

डैंड्रफ का रामबाण इलाज

डैंड्रफ का रामबाण इलाज

ज्यादातर सर्दियों में सिर में रुसी की समस्या हो जाती है आमतौर पर बालों की देखभाल ना करने से ऐसा होता है इसमें सिर की त्वचा में सफेद पपड़ी जैसे फफूंद जमने लगती है जिसे रूसी कहा जाता है,सिर की रूसी को जड़ से खत्म करने के उपाय बहुत सारे हैं जिसे आज हम अपने लेख में बताएंगे,दोस्तों कुछ तेल जो हम घर पर बना सकते हैं जिनसे रूसी की समस्या हल हो जाती है आइए जानते हैं कि वह घरेलू तेल कौन से है जो डैंड्रफ का रामबाण इलाज है.

1 महीने में 20 किलो वजन कैसे कम करें

बाल काले करने का मंत्र

1-नारियल का तेल

5 ग्राम कपूर का पाउडर 200 ग्राम नारियल के तेल में मिक्स करके 3 से 4 हफ्तों तक लगाने से रूसी जड़ से खत्म हो जाती है नारियल का तेल खुजली झड़ते बाल सफेद होते बालों के लिए भी फायदेमंद होता है नारियल के तेल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं.

यूरिक एसिड की रामबाण दवा

2-नीम का तेल

डैंड्रफ का रामबाण इलाज-नीम के अंदर विटामिन ई पाया जाता है जो बालों के सूखेपन को कम करता है नीम के अंदर बहुत ही लाभकारी गुण पाए जाते हैं जैसे कि एंटीफंगल गुण जो की रूसी को खत्म करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाता है 1 गिरी कपूर नीम के तेल में मिला के लगाने से रूसी में तुरंत आराम मिलता है ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें,सूखे नीम के पत्तों को पीसकर उसमें जैतून का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में लगा सकते हैं जिसके बाद शैंपू कर के बाल धो ले.

लिवर खराब होने के 10 लक्षण

3-तिल का तेल

तिल का तेल बालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है यह एक औषधि की तरह बालों में काम करता है इसमें करीब 75% फैटी एसिड होता है जो बालों को मुलायम रखता है साथ ही इसमें विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है इससे बालों की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है तिल के तेल को हफ्ते में कम से कम तीन से चार बार अपने बालों पर लगाएं इससे बालों का झड़ना और रूसी दोनों बंद हो जाती है.

डैंड्रफ का रामबाण इलाज

बालों को घना बनाने के लिए क्या खाना चाहिए

डैंड्रफ का रामबाण इलाज patanjali

पतंजलि प्रमुख योग गुरु श्री रामदेव कहते हैं कि अगर वालों को रूसी से बचाना है तो हमें माइल्ड शैंपू यूज करना पड़ेगा पतंजलि में आंवला रीठा शिकाकाई शैंपू आते हैं जिन्हें आप पतंजलि शॉप से ले सकते हैं.

उदाहरण-

पतंजलि केश कांति एंटी डैंड्रफ हेयर क्लींजर शैंपू

पतंजलि केश कांति हेयर क्लींजर शैंपू

घुटने का रामबाण इलाज

more health articles on this website click here

read here

Exit mobile version